रवि कुमार सैनी
शाहपुरा थाना इलाके के जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित घासीपुरा स्टैण्ड के पास शराब से भरा एक कैंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गया।कैंटर में अवैध रूप से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 270 कर्टन व 300 बोतल छुपा कर रखी गई थी। जब्त शराब की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है। घटना के बाद कैंटर चालक व खलासी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची शाहपुरा पुलिस ने कैंटर व शराब जब्त कर ली है।थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि घासीपुरा स्टैण्ड के पास हाइवे पर एक कैंटर पलट गया और उसमें से बदबू आ रही है। इस पर शाहपुरा पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर रामकुंवार मीणा, हैड कांस्टेबल निहाल सिंह, गोपाल लाल, कांस्टेबल राकेश, प्रेमप्रकाश, हरलाल मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली।पुलिस को मौके पर कैंटर चालक व खलासी नहीं मिले। मौके पर केंटर से तरल पदार्थ बह रहा था तथा उसमें से बदबू आ रही थी। इस पर पुलिस कैंटर को क्रेन की सहायता से शाहपुरा पुलिस थाने लेकर आई और कैंटर की जांच की। इस दौरान पुलिस को कैंटर में शराब के कार्टन भरे मिले। पुलिस के कैंटर से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 270 कर्टन व 300 बोतल शराब की मिली।
कैंटर के पलट जाने से शराब की कई बोतल टूट भी गई थी। शराब तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए केबिन के पीछे चेम्बर बनाकर शराब के कर्टन छुपा रखे थे। पुलिस ने कटर से चेम्बर कटवाकर छुपाई गई शराब के कर्टन बाहर निकाले और जब्त किए। इसके अलावा पुलिस ने केंटर में एक फर्जी नम्बर प्लेट भी मिली है। पुलिस ने कैंटर व शराब को जब्त कर लिया तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद