बहरोड़ (केडीसी) उपखण्ड और नीमराना थाना क्षेत्र के गण्डाला गांव के चकमुरादपुर क्षेत्र में स्थित लगभग 125 फिट गहरे एक कुएं में सोमवार को एक अज्ञात महिला के शव मिलने की जानकारी होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सरपंच प्रतिनिधि ने कुएं में शव होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहूंची नीमराना थाना पुलिस ने ग्रामीणों और लोरिंग मशीन की सहायता से महीला के शव को कुए से बाहर निकलवाया और पहचान के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। शव पुरी तरह से सड़-गल चुका था और कीड़े पड़ने के कारण दुर्गन्ध आने लगी थी।
जिससे अनुमान लगाया गया कि ये महिला कई दिनों पहले से कुए में गिरी हुई है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन पहनावे को देखकर अन्य राज्यों से आये मजदूरों की होने की सम्भावना जताई गई है। फिलहाल पुलिस आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जांच में जुट गई है।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।