शाहजहांपुर -कस्बे के निकटवर्ती गांव फौलादपुर में शनिवार को सेढ़ माता मंदिर के तीन सौ वर्ष पुराने मन्दिर का जीर्णोद्धार समस्त ग्रामवासियों द्वारा किया गया। आयोजन के आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को भजन संध्या जबकी शनिवार को यज्ञ एवं ध्वज पूजन का आयोजन किया गया। यज्ञ मे बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने आहुति दी इसके पश्चात प्रसादी वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच कृष्णा यादव, एमपीएस कीरण यादव, पूर्व सरपंच विद्यासागर यादव, पूर्व सरपंच सुंदरपाल यादव, महेंद्र , कन्हैया सूबेदार , अनूप सिंह , दिनेश , धर्मेंद्र शर्मा फौलादपुरिया, दुपेश यादव , दुलाराम साहब ,कुलदीप , गंगाधर गुरुजी, राजेश , संदीप , हेमंत , गौरव , मयंक , राधेश्याम , हंसो देवी सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को भजन संध्या जबकी शनिवार को यज्ञ एवं ध्वज पूजन का आयोजन किया गया।
यज्ञ मे बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने आहुति दी इसके पश्चात प्रसादी वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच कृष्णा यादव, एमपीएस कीरण यादव, पूर्व सरपंच विद्यासागर यादव, पूर्व सरपंच सुंदरपाल यादव, महेंद्र , कन्हैया सूबेदार , अनूप सिंह , दिनेश , धर्मेंद्र शर्मा फौलादपुरिया, दुपेश यादव , दुलाराम साहब ,कुलदीप , गंगाधर गुरुजी, राजेश , संदीप , हेमंत , गौरव , मयंक , राधेश्याम , हंसो देवी सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद