नीमराणा (केडीसी )नीमराणा के पास माजरीकला कस्बे में पुलिस चौकी से महज सौ मीटर दूरी पर व्यापारी पर फायरिंग कर बाईक सवार बदमाश 2 लाख रुपए लूट ले गए।
व्यापारी को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार माजरीकला क़स्बे के कुंड रोड पर किराना व्यापारी अनुविन्द कुमार पुत्र अमीलाल यादव निवासी माजरी खुर्द दुकान बंद करके घर लौट रहा था। रास्ते में टैगोर स्कूल के पास पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने व्यापारी पर फायर कर दिया जिससे वह घायल हो गया और बदमाश व्यापारी से 2 लाख रुपये से भारा बैग लूट कर फरार हो गये।
कुछ माह पहले भी बदमाश अनुविन्द यादव से ही मारपीट कर रुपए लूटने की कोशिश कर चुके है। लेकिन उस वक्त व्यापारी की समझबूझ से लूट होने की घटना बच गई थी। घटना को लेकर लोगों मे जबरदस्त आक्रोश है।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना