खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली पुलिस थाना सरुण्ड दिनांक 13.07.22 को किरतपुरा में साहिल के गोली मारने वाला आरोपी गोलु उर्फ शक्ति उर्फ कुनाण लखेरा को किया गिरफ्तार 2 गोली मारने प्रयुक्त लिया गया देशी कट्टा आर्म्स व खाली खो कारतुस किया बरामद 3 नरेन्द्र यादव के द्वारा अवैध देशी कट्टा आर्म्स लेकर घुमते हुये को पकडा जाकर उसके कब्जे से देशी कट्टा आर्म्स किया गया बरामद 4 नरेन्द्र यादव के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत किया गया अभियोग पंजीबद्ध श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल ( IPS ) दवारा जिले में चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व गंभीर घटना दिनांक 13 , 07 , 22 को हुई गोलीकाण्ड के खुलासे करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक कोटपुतली विधा प्रकाश वृत्ताधिकारी वृत्त कोटपुतली डाँ.सन्धा यादव के निर्देशन में थानाधिकारी थाना सखण्ड इन्द्राजसिंह उनि के नेतृत्व में टीम का गठन कर फायरिंग के मुलजिम की तलाश व पतारसी शुरू की गई । घटना का विवरण दिनांक 13.07 . 22 को किरतपुरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बैठकर ठण्डा पी रहे साहिल के दो व्यक्तियो द्वारा गोली मारकर फरार होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके सम्बन्ध में नाकाबन्दी कराई गई थी एव मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोटपुतली वृताधिकारी कोटपुतली थानाधिकारी कोटपुतली सवाईसिंह व थानाधिकारी इन्द्राराज सिंह मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे घटना स् थल का नजरी निरीक्षण किया गया । एफएसएल मोबाईल टीम व अनुसंधान मोबाईल कोटपुतली को बुलाई जाकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया । आरोपीयान की तलाश पतारसी की गई । मजरुब को बीडीएम अस्पताल कोटपुतली में भर्ती करवाया गया जहां से एसएमएस अस्पताल मे रैफर करने पर एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जो जैर ईलाज चल रहा है । जिसका ऑपरेशन हो चुका है । • पूर्व मे घटना की ईतला पर आरोपी गोलु उर्फ शक्ति उर्फ कुनाल वगैरा ने पुलिस को गुमराह कर एक बिना नम्बरी मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति मुह पर स्कार्फ बांधकर आये अज्ञात लोगो द्वारा गोली चलाना बताया था किन्तु चोट की प्रकृति आस – पडौसियो से पुछताछ एवं अनुसंधान से यह बात सामने आई की घटना स्थल पर इन युवको के अलावा अन्य किसी भी मोटर साईकिल का वहां जाना नहीं पाया गया था । ● प्रथम सूचना रिपोर्ट का सारांश दिनांक 14.07.22 को मजरुब साहिल सेन के पिता नागरमल ने दर्ज कराया की दिनांक 13.07 . 22 को मेरा लड़का अपने दोस्तों के साथ बेठकर तीजो का जोहड़ा स्कुल मे ठण्डा पी रहे थे मेरा लङका साहिल व आरोपी गोलू उर्फ शक्ति लखेरा के आपस मे कहा सुनी हो गई तो गोलु उर्फ शक्ति लखेरा ने मेरे बेटे के देशी कट्टा से जान से मारने की नियत से गोली मार दी जिससे मेरे बेटे के में गोली लगी । जिसका ईलाज एसएमएस अस्पताल में चल रहा है ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद