बिहार (राजा बाबु ) मुज़फ्फरपुर जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गिद्दा नामक गांव में मंगलवार को मामूली विवाद ने देखते ही देखते खूनी झड़प का रूप ले लिया। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा खेत में लगे सब्जी के फसल को बकरी के द्वारा बार बार चराय जाने से से तंग हो चुका था,जिसकी शिकायत किसान बार बार कर चुका था। किसान कई बार बकरी चरवाहा को समझा चुका था लेकिन वो मानने को तैयार नहीं था,इसी को ले आज एक बार फ़िर बकरी के द्वारा फसल का नुकसान किए जाने पर एक पक्ष के द्वारा मना करने पर मामला बढ़ गया और दोनो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमे 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।घटना के बाद पीड़ित के द्वारा मनियारी थाना मे मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।