कोटपूतली (केडीसी) निकटवर्ती पनियाला थाना पुलिस ने ग्राम रायकरणपुरा में ग्वार की फसल चोरी कर ले जाने के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार किया है। जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. शंकरदत्त शर्मा के अपराध नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पर एएसपी रामकुंवार कस्वां के सुपरविजन व डीएसपी दिनेश कुमार यादव के निर्देशन में थानाधिकारी इन्द्राज सिंह के नेतृत्व में हैड कानि अर्जुन लाल, कानि महेश, कमलेश, रामसिंह की टीम का गठन किया गया। पनियाला थाने पर विगत रोज रायकरणपुरा निवासी महताब सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसने गाँव के परिक्षित सिंह पुत्र उमराव सिंह राजपूत से अपने हिस्से की जमीन खेत खसरा नं. 15 रकबा 66 एयर को 25 हजार रूपये में खरीदी थी। जो जमीन पर वर्ष 1984 से ही काबिज कास्त है। इस वर्ष जमीन को विक्रम सिंह पुत्र स्व. बाबूसिंह राजपूत निवासी रायकरणपुरा को आधोली में दी थी। जिसमें विक्रम सिंह ने ग्वार की फसल बो रखी थी। जिसको 1 अक्टुबर को गाँव के ही उदयसिंह पुत्र जयनारायण सिंह राजपूत समेत 6 लोग जमीन में अनाधिकृत प्रवेश कर ग्वार की फसल को काट ले गये। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी उदयसिंह (55) पुत्र जयनारायण सिंह राजपूत, अभय सिंह (26) पुत्र उदयसिंह राजपूत, अशोक सिंह (57) पुत्र जयनारायण सिंह राजपूत सभी निवासी रायकरणपुरा थाना पनियाला को जुर्म प्रमाणित हो जाने पर गिरफ्तार कर लिया। एसपी शर्मा ने टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।