भिवाड़ी (केडीसी) भिवाड़ी यूआईटी थाना अंतर्गत रिजवुड होटल में अनआॅथराइज्ड रूप से एप्पल कंपनी का कॉल सेंटर चलाते हुए छह व्यक्तियों सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 6 लैपटॉप सहित अन्य सामान भी जप्त किया गया है। भिवाड़ी पुलिस डीएसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर रिजवुड होटल में दबिश देकर एप्पल कंपनी का अनआॅथराइज्ड रूप से चलाए जा रहे कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए छह पुरुष आरोपियों सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है। ये लोग यूएस सहित अन्य देशों से रात के समय कॉल कर उनको सर्विस प्रोवाइड कराने का झांसा देखकर उन्हें अपने जाल में फंसाते थे एवं एक एप के द्वारा उनके सिस्टम को हैंग कर उन्हें ठगने का कार्य करते थे।पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए इनके द्वारा किए गए सभी कॉल डाटा एकत्रित कर इनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। बहरहाल पुलिस के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।