शाहजहाुपर (केडीसी) शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जाट बहरोड़ में एक युवक द्वारा फेसबुक पर राष्ट्र विरोधी नारे लिखने, राष्ट्रहित में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में शाहजहांपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि गांव जाट बहरोड़ निवासी मनीष कुमार पुत्र सुरेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि उसके गांव के युवक सौरव कुमार ने फेसबुक पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए फेसबुक पर कई पोस्ट की है।
इससे भावनाएं आहत होती हैं। उसने राष्ट्र विरोधी पोस्ट में खालिस्तानी एजेंडे के अनुसार अपनी फेसबुक पर फोटो के नीचे खालिस्तान जिन्दाबाद लिखा हुआ है। जिसकी फेसबुक आईडी सौरव कुमार जाट बहरोड़ के नाम से है। ग्रामवासियों को शंका है कि इसको देश विरोध तत्वों से आर्थिक मदद मिल रही है। इसके आर्थिक स्त्रोत की जांच भी जरूरी है। यह भविष्य में समाज और गांव के लिये एक खतरा बनता जा रहा है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद