अलवर (केडीसी)एआईसीसी द्वारा हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को यूपी चुनाव की स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। रविवार को अलवर पहुंचने पर जितेंद्र सिंह का कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ढोल नगाड़े और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा फूलबाग में आयोजित कार्यक्रम में जिलेभर से आए नेता और समर्थकों ने उत्साह के साथ जितेंद्र सिंह का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान श्रम मंत्री टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के विधायकगण मौजूद रहे। भंवर जितेंद्र को यूपी चुनाव की जिम्मेदारी मिलने से अलवर के कांग्रेसी नेताओं और समर्थकों में खुशी का माहौल बना हुआ है।
गौरतलब है कि जितेंद्र सिंह एआईसीसी महासचिव, असम के प्रभारी और सीडब्ल्यूसी मेंबर भी है। इस दौरान मीडिया से बातचीत में जितेंद्र सिंह का कहना था कि कांग्रेस हाईकमान ने जो जिम्मेदारी सौंपी हैं उन्हें पूर्ण निष्ठा के साथ निभाया जाएगा।
वहींं, श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने भी स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाए जाने पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आभार जताया।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना