खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली कस्बे में पूतली कट से लेकर पंचायत समिति कार्यालय तक बनाई गई गौरव पथ सडक़ मात्र एक वर्ष में ही गड्डों में तब्दील हो गई है। इस सम्बंध में नारी जागृति मंच की अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता एड. प्रभा अग्रवाल ने एडीएम जगदीश आर्य को ज्ञापन सौंपकर पीडब्ल्युडी विभाग के तत्कालीन जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की माँग की है। ज्ञापन में बताया है कि करोड़ों रूपयों की लागत से बनी सडक़ में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किये जाने के कारण कुछ ही समय में गौरव पथ जगह-जगह से उखड़ कर गहरे गड्डों में तब्दील हो गया। जिससे आमजन को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त सडक़ सरकारी बजट के दुरूपयोग का एक मजबुत उदाहरण है। ज्ञापन में उचित कार्यवाही करते हुए सडक़ की मरम्मत करवाये जाने की माँग भी की गई है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद