ख़बराना न्यूज़ नेटवर्क।
शुक्रवार को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा ( CISF) 12वीं आरक्षित वाहिनी अनन्तपुरा बहरोड के वरिष्ठ कमांडेंट महेन्द्र कुमार वर्मा तथा बल के अन्य अधिकारी – निरीक्षक कमलेश, निरीक्षक रेखा नेगी , उपनिरीक्षक सुमन डागर, सहायक उपनिरीक्षक दयाल और अन्य बल सदस्यों ने नारनौल स्थित नेत्रहीन कन्या विद्यालय में ” एक भारत श्रेष्ठ भारत ” कार्यक्रम के तहत विद्यालय की नेत्रहीन महिला छात्राओं के मनोबल को बढाने के लिए उपहार स्वरूप नेत्रहीन छात्राओं के लिए चश्में, वस्त्र, तौलिए, बेडसीट, खाद्य सामग्री, इत्यादि वितरित की । साथ ही विद्यालय में सेवारत कर्मचारियों व परिचारकों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें भी वस्त्र तथा अन्य सामग्री भेंट की । विद्यालय प्रांगण में स्थित मज़ार पर चादर चढाकर वरिष्ठ कमाडेंट एंव साथियों ने नेत्रहीन छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की । इस अवसर पर नेत्रहीन छात्राओं ने स्वागत स्वरूप देश भक्ति के गीत गाकर बल सदस्यों का सम्मान किया।
नारनौल स्थित नेत्रहीन कन्या विद्यालय की स्थापना स्वर्गीय मदनलाल शर्मा के द्वारा नेत्रहीन बालिकाओं की शिक्षा तथा सर्वागिंक विकास के लिए 1976 में की थी। विद्यालय से उत्तीर्ण अनेक छात्राएं ,राजकीय तथा निजी क्षेत्र में उच्च पदों पर सफलता पूर्वक कार्यरत हैं।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबधंन तथा स्थानीय सम्मानित नागरिकों ने भी भाग लिया। विद्यालय प्रबंधक श्री महाबीर जी तथा स्कूल की प्रधानाचार्या कान्ता ने के0आ0सु0ब0 12वीं आ0 वा0 बहरोड द्वारा विद्यालय की सहायता तथा छात्राओ का मनोबल बढाने के लिए आभार व्यक्त किया
सर्वविदित है कि के0आ0सु0ब0 12वीं आ0 वाहिनी बहरोड द्वारा बहरोड़ तथा नारनौल क्षेत्र में पर्यावरण, शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्रों में समय समय पर कार्यक्रम आयोजित करके अपना योगदान दिया है। इस तरह बल की सामाजिक जिम्मेदारी तथा मानवीय मूल्यों के संवर्धन के लिए के0आ0सु0ब0 12वीं आ0 वाहिनी बहरोड द्वारा सतत प्रयास किये जा रहे है। जिससे आम जनता तथा सुरक्षा बलों के बीच परस्पर विश्वास एंव सहयोग की भावना विकसित हो। एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत का उद्देश्य सार्थक हो।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद