बहरोड़ (केडीसी) ई-मित्र यूनियन बहरोड़ ने नीमराना और तसींग गांव में ई-मित्र संचालकों से हुई लूटपाट के विरोध में जल्दी से जल्दी मुलजिमों को गिरफ्तार करने और लूटी गई रकम बरामद करवाने हेतु मंगलवार को बहरोड़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि रविवार को तंसींग में गांव में ई-मित्र संचालक से बदमाश बंदूक की नोक पर 70 हजार रू की लूट कर ले गए और जाते समय मारने की धमकी भी दे गये। इससे पहले नीमराना में एक ई-मित्र संचालक से लूट कर ले गये।
समस्त ई-मित्र यूनियन बहरोड़ ने अनुरोध किया कि इस मामले में जल्दी से जल्दी कार्यवाही की जाए और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर रकम बरामद की जाए। अगर 5 दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो समस्त ई-मित्र संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त सरकारी सेवाएं और योजनाएं बाधित हो सकती हैं।
जिसकी जिम्मेदारी समस्त प्रशासन की होगी। इस अवसर पर अध्यक्ष अनीश राव, तेजपाल, सत्यवीर, संकेत, शुभम शर्मा, राहुल, बहादुर सिंह, रणसिंह, फतेह चंद प्रजापत, सतीश निमोरिया, राजेश कुमार, सुनील कुमार, सुरेंद्र, नीरज कुमार, शिवरतन, आरके आदि ईमित्र संचालक मौजूद रहे।
इनका कहना है –
ई-मित्र संघ अध्यक्ष अनीष यादव ने कहा कि तसींग गांव के अंन्दर बन्दूक की नोक पर 70 हजार रूपये की लूट हो गई। अभी कुछ दिन पहले नीमराना में ई-मित्र संचालक के साथ ऐसी ही घटना हुई थी। आये दिन लूट-पाट प्रशासन पर सवालिया निशान है। जबकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन जक पहूंचाने में ई-मित्र संचालकों का महत्वपूर्ण योगदान है। सभी ई-मित्र संचालक इन घटनाओं से आहत हैं। आगामी पांच दिनों में कार्यवाही नहीं की गई तो सभी ई मित्र संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। जिससे प्रशासन गांव के संग शिविर का बहिस्कार करेंगे।
अनीष राव
अध्यक्ष ई-मित्र संघ बहरोड़
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।