रवि कुमार सैनी
शाहपुरा शहर में सड़कों पर अव्यवस्थित पार्किंग व दुकान सीमा से आगे सामान रखने वाले दुकानदारों पर बुधवार सुबह तहसीलदार महेश ओला ने नगर पालिका दस्ता व पुलिस जाप्ते के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। साथ ही शहर में पॉलिथीन बेचने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई कर पॉलिथीन जप्त की। प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।तहसीलदार महेश ओला ने बताया कि फल सब्जी व्यापार समिति उपाध्यक्ष सचिव व सदस्यों तथा आमजन द्वारा दुकानदारों के द्वारा सड़क पर व रास्ते में गाड़ी खड़ी करने, सब्जी विक्रेताओं द्वारा दुकान सीमा से काफी आगे तक बेचने, आने जाने वालों एवं वाहनों का रास्ता अवरुद्ध करने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिस पर प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर दुकानदारों से सड़क पर सामान नहीं रखने की समझाइश की गई और फल सब्जी व्यापार समिति को दुकानों के सामने सड़क के दोनों तरफ सफेद लाइन खींचने को कहा गया।इस दौरान सभी दुकानदारों को लाइन से बाहर सामान नहीं रखने के लिए समझाइश की गई। साथ ही कहा कि लाइन से बाहर सामान रखने पर आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा। जिसके दौरान अगर सामान बाहर रखा गया, तो पालिका प्रशासन द्वारा जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।तहसीलदार ने बताया कि आमजन की सुविधा का ध्यान दुकानदारों को रखना चाहिए और सड़क पर सामान नहीं रखना चाहिए ना ही वाहनों को सड़क पर अव्यवस्थित खड़ा करना चाहिए। उसके लिए स्थान निर्धारित किए हुए हैं।अधिशासी अधिकारी ऋषि देव ओला व स्वास्थ्य निरीक्षक कुलजीत सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा कृषि उपज मंडी में तथा मुख्य बाजार में पॉलिथीन बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। लेकिन पॉलीथिन बेचने वाले थोक विक्रेताओं को प्रशासन की कार्रवाई की भनक पहले ही लग गई। जिससे वे पॉलिथीन को पहले ही इधर-उधर रख दिया। जिससे मंडी की दुकानों पर तो टीम को निराश होकर लौटना पड़ा।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद