रवि कुमार सैनी
शाहपुरा – पर्वतरोही बिजेंद्र कुमार सैनी के नेतृत्व ड्रिमलैंड एडवेंचर टीम के सदस्यों द्वारा आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर जयपुर से दिल्ली के लिए युवाओं में देश प्रेम ,एकता का संदेश को लेकर निकाली जा रही साइकिल यात्रा का शाहपुरा पहुंचने पर स्थानीय जयपुर तिराहे पर भाजपा किसान नेता गुड्डू सैनी के नेतृत्व भाजपाइयों और युवाओं ने माला पहना कर एवम पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
पर्वतारोही बिजेंद्र कुमार सैनी ने बताया की अपने दल के साथ 13 अगस्त से 15 अगस्त तक जयपुर से दिल्ली साइकिल यात्रा अभियान की शुरुआत जयपुर से की ,इस अभियान में रूप सिंह शेखावत , बब्लू यादव , श्रीराम यादव, जयपुर से रवाना होंगे 75वी आजादी का अमृत महोत्सव के उपल्क्ष में राष्ट्रीय ध्वज फराएंगे । बिजेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि इस अभियान में रास्ते में तिरंगा देते हुए हर घर तिरंगे का आव्हान करते हुए दिल्ली जायेगे, इस अभियान को लेकर समाज में युवाओं में देश प्रेम , हर युवा में एकता की भावना एक नई जागरूकता देते हुए अपने साथियों के साथ अपना लक्ष्य पूरा करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद फूलचंद बड़बड़वाल, ,जगदीश इंदौरा , युवा नेता रवि सैनी , सुभाष चंद बंशिया , मुरली यादव सहित कई युवा उपस्थित थे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद