कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी)
विगत मंगलवार दौसा के लालसोट कस्बे में एक महिला चिकित्सक द्वारा दबाव में आकर आत्महत्या कर लेने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि लालसोट के एक निजी अस्पताल में डॉ. अर्चना शर्मा द्वारा एक महिला की डिलेवरी करवाई गई थी। जिसके दौरान प्रसव पश्चात् रक्त स्त्राव (पीपीएच) के चलते भरसक प्रयास करने के बावजुद भी प्रसुता महिला की मृत्यु हो गई थी। घटनाक्रम में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मौके पर प्रदर्शन करने वाले लोगों व राजनेताओं के दबाव में आकर चिकित्सक पर अनावश्यक मानसिक दबाव बनाते हुए धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिससे मानसिक दबाव में आते हुए डॉ. अर्चना शर्मा ने सुसाईड नोट लिखते हुए मुकदमे के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनाक्रम को लेकर देश व प्रदेश भर के चिकित्साकर्मियों में आक्रोश व्याप्त है।
बुधवार को कोटपूतली के विभिन्न अस्पतालों में भी ओपीडी सेवायें बंद रखी गई। कस्बा स्थित श्री कृष्णा अस्पताल, संजीवनी अस्पताल व पल्स अस्पताल में ओपीडी सेवायें व डायलिसिस की सेवायें बंद रखी गई। वहीं अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के सदस्यों ने भी घटनाक्रम के दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की माँग की। साथ ही कस्बा स्थित राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में बुधवार को प्रात: 9 से 11 बजे तक दो घण्टे ओपीडी सेवायें बंद रखी गई। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर महिला चिकित्सक को श्रद्धांजलि भी दी गई।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद