मुंडावर (संदीप यादव) जय बजरंग बली क्लब द्वारा भानोत गांव में आयोजित प्रथम दौड़ प्रतियोगिता का उद्धघाटन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी , अध्यक्षता समाजसेवी इन्द्र यादव विशिष्ट अतिथि उम्मेद चौधरी सरपंच, सरजीत चौधरी सरपंच,उदय सिंह सरपंच,चेतन तनवानी मंडल उपाध्यक्ष,धर्मेन्द्र यादव मंडल संयोजक,नीरज सतपाल,अरुण वकील अथिति बतौर शामिल रहे।
इस अवसर पर मंच संचालन संदीप फौलादपुरिया ने किया! इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी व दर्शकगण मौजूद रहे।
अन्य खबरे
विजेता खिलाड़ियों को संभाग व राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
शाहजहांपुर – कुतिना-बाबा कुंदनदास मन्दिर पर चल रहा दो दिवसीय श्रावण तीज मेला धूमधाम से हुआ सम्पन्न।
ड्रीमलैंड एडवेंचर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय स्किंग खिलाड़ी विकास राणा का कोटपूतली आगमन पर किया स्वागत।