अलवर (दीक्षित कुमार ) राजगढ़ के सकट निवासी दो सगे भाई जो कि हाल में अलवर कोचिंग करने के लिए रूपबास में अपने रिस्तेदार के यहाॅ रह रहे थे। दोनों अलवर के रूपबास से शनिवार सुबह शौच करने के लिए निकले थे।
जहाॅ गरीब रथ ट्रेन की चपेट में आ गये और दोनो की मौत हो गई। मृतक लोकेश की उम्र 21 साल और राहुल की उम्र 19 साल थी।
पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए। सकट निवासी रामकिशोर मीणा ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। दोनों अलवर में कोचिंग कर रहे थे।
लोकेश व राहुल शनिवार सुबह शौच करने के लिए रूपबास के खाली खेतों की तरफ गए थे। जिससे पटरी पार करते समय ट्रेन से कटे हैं। अब तक उनको इतना ही पता लगा है। मृतक युवकों के पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
वह अस्पताल में ही बिलखता रहा। जिसके दो ही बेटे थे। दोनों की मौत हो गई। दो बहन है। एक बहन शादीशुदा है। रिश्तेदार के मकान में रह रहे थे
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।