खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली राजमार्ग पर ग्राम कंवरपुरा के पास एक कार के डिवाईडर से टकरा जाने से उसमें सवार दो महिलायें घायल हो गई। जिन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार दिल्ली से जयपुर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर ग्राम कंवरपुरा के पास डिवाईडर से टकराकर उसके ऊपर चढ़ गई। जिससे उसमें सवार रानी अग्निहोत्री (60) पत्नी रविन्द्र अग्निहोत्री व सृष्टि पत्नी आदित्य अग्निहोत्री दोनों निवासी आर्य नगर सजना रोड़, मेरठ घायल हो गई। जिन्हें बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ से उन्हे जयपुर रैफर कर दिया गया। इनके साथ आये आदित्य ने बताया कि जयपुर के लिए गाड़ी किराये पर लाये थे। ड्राईवर ने डिवाईडर से टक्कर मार दी। जिससे दोनों महिलायें घायल हो गई। पुलिस ने हाईवे से वाहन को हटवाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू करवाया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद