खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपुतली कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में रविवार को ईद उल अजहा (बकरा ईद) बड़े ही धुमधाम, हर्षोल्लास व आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया।
कोटपुतली में तीनों मस्जिदो के मोलवीयो ने ईद कि नमाज़ अदा कराई, जिसमें शाही इमाम मोलाना अशपाक आलम, मोलाना हनीस अहमद, मोलाना फारुक, अलग अलग जगह नमाज अदा कराई, जिसमें देश में अमन-चैन एवं शांति बनी रहे, गंगा जमुना तहज़ीब से हिन्दू मुस्लिम एकता से रहे, आपस में भाई चारे से ईद का त्योहार मनाया गया, एक दुसरे को ईद की मुबारकबाद दी, सभी मुस्लिम घरो में सैवया बनाईं गई, जिसमें सदर इरफान कुरेशी, हनीफ कुरेशी, जावेद कुरेशी, शहजाद कुरेशी, नासीर मोहम्मद खान, सलीम, आसीन खान, रफीक खां, सद्दाम हुसैन, ईशाक खान बीमा वाले, आजाद कुर्रेशी,मोहसिन भंडारी, आदी मुस्लिम धर्मावलम्बी मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद