ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली शंकर लाल कसाणा ने गुरुवार को महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई कार्यक्रमों का आयोजन कर महाराणा प्रताप के जीवन सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया गया।
रविंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि महाराणा प्रताप हमारे राष्ट्र के सच्चे सपूत, राष्ट्रभक्त तथा महान योद्धा थे। शंकर लाल कसाना रविंद्र सिंह शेखावत बाल किशन सैनी विक्रम कसाना पूर्व जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष हनुमान जी आदि ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का माल्यार्पण किया।
बाल कृष्ण सैनी ने बच्चों को महाराणा प्रताप के जीवन संघर्ष की गाथा से परिचित कराया।
इस मौके पर शंकरलाल कसाना गजेंद्र सिंह शेखावत बाल किशन सैनी हनुमान सिंह जी राठौड़ गौरव सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष, सतीश चौधरी विक्रम कसाना राजेश चौधरी योगेश चौधरी रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद