खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली निकटवर्ती ग्राम पंचायत बखराना की ढ़ाणी खेमुकावाली स्थित भगवान शिव भोले के मंदिर का 15 वाँ विशाल जागरण व वार्षिकोत्सव समारोह शुक्रवार को बड़े ही धुमधाम के साथ आयोजित किया गया।
इस मौके पर श्रावण मास के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल भण्डारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। वहीं भगवान शिव के धोक लगाकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना भी की। कार्यक्रम में हरियाणा व राजस्थान के लोक कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजनों की प्रस्तुती दी।
सुप्रसिद्ध कलाकार अमित चौधरी एण्ड पार्टी व नरेन्द्र भाटी द्वारा राजा हरिश चन्द्र पर आधारित कथा का प्रसंग सुनाया गया। सभी अतिथियों का ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों से समाज में आपसी सद्भाव व भाईचारा बढ़ता है।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक व गृह राज्यमंत्री के प्रतिनिधि मधुर सिंह यादव, हरियाणा के पूर्व मंत्री कैलाश शर्मा, जिला पार्षद मंजू रावत, यादव महासभा अध्यक्ष गिरधारी लाल गुरूजी, विजय सिंह, बिहारी लाल सोनी, सरपंच रामनरेन्द्र शर्मा, हनुमान यादव, मूलाराम सरपंच बखराना, रामनिवास यादव समेत अन्य ने शिरकत की।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद