अलवर। (दीक्षित कुमार ) सूर्यनगर स्तिथ मुनीसुव्रत वात्सल्य ट्रस्ट परिसर में आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने पहुंचकर पूजा अर्चना की।
पांच दिवसीय पंचकल्याणक महोत्सव में मंत्री जूली ने जैन समाज के द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि 5 दिवसीय इस कार्यक्रम से समाज को धर्म के प्रति आस्था रखने का एक महत्वपूर्ण संबल मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि बुधवार से शुरू हुए पांच दिवसीय पंचकल्याणक महोत्सव में जैन आचार्य ज्ञान भूषण महाराज का अयोध्या नगरी में प्रवेश कराया गया।
इस दौरान आयोजित की गई आचार्य श्री मंगल का प्रवचन महाराज का दरबार व माता की गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन विशेष सराहा गया।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।