कोटपूतली,(बिल्लूराम सैनी) जयपुर ग्रामीण एसपी आईपीएस मनीष अग्रवाल के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एएसपी सुमित गुप्ता के निर्देशन व डीएसपी संध्या यादव के सुपरविजन में कोटपूतली थाना एसएचओ सवाई सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस टीम के सदस्यों ने गुरूवार को मुखबीर की सूचना पर कस्बे के गोपालपुरा रोड़ स्थित हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास से एक युवक को देशी कट्टा मय जिन्दा कारतुस के गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी आकाश (22) पुत्र धुनीलाल वाल्मिकी निवासी होली चौक के पास प्रागपुरा को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध हथियार एक देशी कट्टा मय जिन्दा कारतुस बरामद करते हुए आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी से निरन्तर पुछताछ की जा रही है। एसपी अग्रवाल ने पुलिस टीम के सदस्यों क्रमश: एएसआई राकेश, हैड कानि. महेन्द्र, कानि. शीशराम, कानि. धर्मपाल, कानि. पंकज व कानि. सुशील कुमार को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।