बहरोड़ (केडीसी) भारतीय किसान संघ बहरोड़ ने डीएपी खाद की कालाबाजारी पर कार्रवाई करने हेतु एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा। किसानों की शिकायत है कि खाद बीज विक्रेताओं द्वारा निर्धारित कीमत से अधिक कीमत वसूल की जा रही है। यह सभी कार्य कृषि विभाग की देखरेख में हो रहा है। कृषि अधिकारी पर फोन नहीं उठाने का आरोप लगाया और पिछले दिनों हमारे द्वारा अवगत कराने का भी पर कार्यवाही नहीं की जा रही है। आज ग्राम काकड़ छाजा में कई किसानों ने शिकायत की थी।
जिसमें किसान देशराज पुत्र दाताराम, बलवीर पुत्र खेमचंद को मालूम चला कि गूंति गॉव में कुमावत की दुकान पर डीएपी खाद आया हुआ है। हम दुकान पर गए तो दुकानदार ने पोस मशीन खराब होने का हवाला देकर हमारा आधार कार्ड जमा कर लिया और हमारे से 1200रु प्रति कट्टे के बजाय किसी किसान से 1300 व किसी किसान से 1800रू तक लिया है। अभी भी हमारे आधार कार्ड दुकानदार के पास ही जमा है। जांच अधिकारी द्वारा जांच की जा सकती है। खाद की कालाबाजारी की सूचना देने के पश्चात भी कृषि उपनिदेशक के स्टाफ ने चेक नहीं किया और यह गलत सूचना दी कि स्टॉक शुन्य है। जब मशीन खराब थी तो शुन्य कैसे दिखाया जा रहा है।
इस दुकान की तुरंत जांच की जाए और किसानों से डीएपी खाद की कालाबाजारी भविष्य में की गई तो एसडीओ कार्यालय पर आकर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। एक गरीब किसान के साथ यह व्यवहार बहुत ही सोचनीय है कि 1800 रू में डीएपी खाद बहुत उपलब्ध है लेकिन 1200 रू की दर से नहीं। ऐसे दुकानदारों पर तुरंत कार्रवाई की जाए व उनका लाइसेंस रद्द किया जाए। अगर कार्यवाही नहीं हुई तो किसान हड़ताल पर बैठ जायेंगे।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना