ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली। दक्ष सेवा संस्थान के अध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नए लोगों को जिम्मेदारी दी गई। दक्ष सेवा संस्थान के अध्यक्ष नरेश कुमार कुमावत की अध्यक्षता में वार्षिक उत्सव के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं अगले एक वर्ष तक पांच विषयों पर जोर देने के लिए कार्यकारिणी के सदस्यों को प्रेरित किया गया। इसमें प्रमुख विषय कार्यकारिणी का विस्तार आवश्यकता पड़ने पर किया जाएगा। 10 जुलाई को राजा दक्ष प्रजापति जयंती महोत्सव पर कार्यक्रम रखे जाएंगे। संस्थान के द्वारा मोटिवेशन सेमिनार किए जाएंगे। इसी के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निशुल्क कोचिंग व्यवस्था भी की जाएगी। दक्ष सेवा संस्थान द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। नवनिर्वाचित संगठन मंत्री दयाराम कुमावत ने समाज को एकजुट रहने और भाईचारे का संदेश देते हुए मिलजुल कर काम करने पर बल दिया।
दक्ष सेवा संस्थान की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष पद पर अमर सिंह प्रजापति शेखूपुर से, महासचिव पद पर दयाशंकर प्रजापत, संगठन मंत्री और मीडिया प्रभारी के पद पर दयाराम कुमावत एवं प्रमुख सलाहकार रामकरण कुमावत को सर्वसम्मति से चुना गया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद