कोटपूतली। (बिल्लूराम सैनी) भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर इस सम्बंध में राज्य सरकार द्वारा अतिशीघ्र प्रभावी कदम उठाने व बचाव सम्बंधी उपायों का प्रचार-प्रसार करवाने की मांग की है। राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में मच्छर जनित रोग डेंगू तीव्र गति से फैल रहा है। जिससे संसदीय क्षेत्र जयपुर ग्रामीण भी अछूता नहीं है। जिले में डेंगू मरीजों की संख्या करीब 1500 से 1600 तक पहुंच चुकी है जो पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुणा अधिक है। जिस कारण ब्लड बैंकों में भी प्लेटलेट्स की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। स्थिति भयावह होने से पूर्व ही सरकार द्वारा आमजन को स्वच्छता के लिए जागरूक कर बचाव सम्बंधी उपायों का प्रचार-प्रसार करवाया जाना चाहिये। साथ ही घर-घर डेंगू से सम्बंधित सर्वे, प्रभावित क्षेत्रों में दवा छिडकाव एवं फोगिंग की व्यवस्था भी अतिशीघ्र करवाई जायें। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के कार्यकतार्ओं ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया था। वर्तमान में भी कार्यकर्ता अपने स्तर पर डेंगू से बचाव के उपायों की जानकारी देकर आमजन को जागरूक कर रहें हैं।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित