कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) नगर पालिका मंडल अध्यक्ष पुष्पा सैनी ने प्रैस नोट जारी कर कस्बावासियों से राज्य सरकार द्वारा कोरोना गाईडलाईन की अनुशासनपूर्वक अनुपालना किये जाने की अपील की है। प्रैस नोट में सैनी ने लिखा है कि कोरोना की दूसरी लहर में फैल रहे संक्रमण के कुछ कमजोर होने के बाद राज्य सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन में छुट दी गई है लेकिन सरकारी छुट को लेकर क्षेत्रवासी लापरवाह नजर आ रहे है। बाजारों में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। जबकि सरकार द्वारा तीसरी लहर की चेतावनी भी दी जा रही है। ऐसे में बाजारों में आने वाले क्षेत्रवासी व कस्बावासी राज्य सरकार की गाईडलाईन के साथ-साथ मास्क व दो गज दूरी का नियमित उपयोग करें। अपनी बारी आने पर कोरोना की वैक्सीन अवश्य लगवायें। ताकि पुन: संक्रमण फैलने की स्थिति से बचा जा सकें। नगर पालिका मंडल द्वारा नियमित तौर पर कस्बे में साफ-सफाई व बाजारों में हाईपोक्लोराईड का छीडक़ाव कर सैनेटाईजेशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पालिका मंडल आमजन के स्वास्थ को लेकर बेहद सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।