शाहजहांपुर । धडधडाती बुलेट मोटरसाइकिल एवं उसपर अपने सहयोगी के साथ छिडकाव मशीन के साथ बैठा एक सांवला सा लेकिन दृढ निश्चय का प्रतीक युवा जिला पार्षद के वार्ड संख्या आठ मे धुमिल होती ग्रामीणों की ख्वाहिशों का परवाज बन गया है।
ये युवा है फौलादपुर का युवा नेता संदीप फौलादपुरियां । संदीप फौलादपुरियां कोरोना जाल मे अपने निर्वाचन क्षेत्र मे सक्रिय रहते है। पूर्व मे भी अपने घर की चक्की से आटा पीस जरुरतमंदो को वितरित करते रहे है वही वर्तमान मे संदीप अपने कुछ युवा साथियो को साथ लेकर घर घर जाकर हाईपो क्लोराइड का छिडकाव करते नजर आने लगे है।
अपनी बुलेट बाईक पर दोनों तरफ हाईपो क्लोराइड की केन को बांध कांधे पर छिडकाव मशीन के साथ संदीप ग्रामीण क्षेत्रों के उन इलाकों मे छिडकाव कर रहे है जहा शासन या प्रशासन की सुविधाओं का अभाव है। अपनी इस सेवा मे संदीप किसी से कोई आर्थिक सहयोग नहीं लेते है। ग्रामीणों को निःशुल्क मास्क एवं सैनेटाईजर उपलब्ध करवा रहे है। युवा समाजसेवी संदीप फौलादपुरियां के उज्ज्वल भविष्य एवं बेहतरीन स्वास्थ्य के लिये ख़बराना टीम सदैव प्रार्थनारत है।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित