कोटपूतली (बिल्लूराम सॆनी) कस्बा स्थित राजकीय एलबीएस पी.जी. कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों ईकाईयों के तत्वाधान में द्वितीय एक दिवसीय शिविर मेंं कोरोना एवं मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को प्राचार्या डॉ. रेणु माथुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके बाद स्वयंसेवकों ने कबड्डी एवं दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें 100 मीटर दौड़ में सचिन चौधरी, 400 मीटर दौड़ में संदीप कुमार विजेता रहे। इसी प्रकार छात्रा वर्ग में 100 मीटर दौड़ में करिश्मा विजयी रही।
बौद्धिक सत्र में स्वामी विवेकानंद जयंती पर मुख्य वक्ता डॉ. विकास यादव व सज्जन सिंह ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। प्राचार्या डॉ. माथुर ने स्वयंसेवकों को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रीतम राज, प्रो. रविंद्र कुमार, अनीता यादव, प्रो. अनिल कुमार शर्मा, त्रिलोक सैनी, देव हिन्द आदि मौजुद रहे।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित