ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली कांग्रेस संगठन संरचना चुनावों को लेकर कांगे्रस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक सोमवार को राजमार्ग स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पीसीसी की ओर से लगाये गये प्रभारी अजीत यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए यादव ने कहा कि संगठन चुनावों में प्रत्येक जाति, वर्ग व समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व देना है। कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। जिसकी रीति-नीति हमेशा से ही देश को आगे बढ़ाने की रही है। वहीं आज भाजपा की केन्द्र सरकार कांग्रेस शासन में लगाये गये उपक्रमों को बेचने में लगी हुई है।
अत: सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर केन्द्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों को आमजन तक पहुँचाने में अपनी भुमिका अदा करें। साथ ही संगठन चुनाव में एकजुटता का परिचय दें। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने एक राय होकर क्षेत्रीय विधायक व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव को संगठन संरचना के लिए सर्वसम्मति से अधिकृत किया। संचालन विराट यादव ने किया।
जबकि बी एल यादव ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान पीसीसी मेम्बर जगदीश मीणा, प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज रावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीत्तरमल सैनी व जितेन्द्र यादव, धर्मवीर डीलर, बहादुर डीलर, कन्हैयालाल सैनी, सतीश छावड़ी, विनोद कसाना, जयराम सैनी, भीखाराम सैनी, सेडुराम कसाना, पंसस प्रतिनिधि कमल मीणा, राकेश छावड़ी, पूरण सिंह तंवर, पार्षद प्रदीप सैनी, कृष्ण कारोडिय़ा, राकेश सैनी, शाहरूख टांक, केएम बंसल, अमरसिंह सैनी,
अनुराज वाल्मिकी, सरपंच पूरणमल खटीक, प्रताप सिंह यादव, गिरधारी लाल यादव, सरपंच शीशराम गुर्जर, पार्षद रामकुमार सैनी, विजय सिंह आर्य, अमित सैनी, पंसस मंगेज सिंह, गर्वित सैन, आनन्द सैनी, विक्रांत सैन, महावीर पोषवाल, गौरव शर्मा समेत अन्य मौजूद थे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद