ख़बराना। बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली मंगलवार को क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। ब्लॉक कोटपूतली में बीसीएमओ डॉ. रामनिवास यादव के नेतृत्व में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस मौके पर ब्लॉक एवं ग्राम स्तर के समस्त राजकीय एवं निजी संस्थानों/विभागों में प्रात: 11 बजे तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम एवं शपथ का आयोजन हुआ।
साथ ही ग्राम सभायें भी की गई। शपथ कार्यक्रम में समस्त सीएचसी, पीएचसी, उपकेन्द्र के स्टॉफ सदस्य, सीएचओ, आशा, स्वास्थ्य मित्र, वीएचएनसी के सदस्य, मरीज, समाजसेवक व ग्रामीण सम्मलित हुये।
राज्य सरकार द्वारा जारी शपथ पत्र को सभी जगह पढ़ा गया एवं तम्बाकु के दुष्परिणामों पर चर्चा की गई। बीसीएमओ डॉ. यादव ने पीएचसी चिमनपुरा व बखराना में सम्मिलित होकर तम्बाकु के दुष्परिणामों की जानकारी दी।
बीपीएम विजय तिवाड़ी पीएचसी भौनावास से सम्मलित हुए। शपथ कार्यक्रम में खण्ड कोटपूतली में स्वास्थ्य विभाग के लगभग 4506 लोगों ने भाग लिया। साथ ही हर घर दस्तक अभियान के तहत भी लोगों को तम्बाकू के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई।
राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत तम्बाकु निषेध गतिविधियां के माध्यम से जन जागरूकता की जावेगी। इसी प्रकार कस्बे के नागाजी की गौर स्थित यूपीएचसी पर डॉ. रवि चौधरी ने स्टॉफ सदस्यों एवं मरीजों को तम्बाकू के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए शपथ दिलाई।
इस मौके पर लालचंद यादव, महेन्द्र कुमार स्वामी, अभिमन्यु यादव, मुकेश गुर्जर, विनोद सैनी, सुमन यादव, सुनील यादव, ऋचा यादव, दिनेश यादव समेत वार्डवासी व मरीज उपस्थित थे। इसी प्रकार ग्राम दांतिल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. हरि यादव, डॉ. आकांक्षा सैनी, डॉ. अभिषेक यादव व सुबेसिंह यादव द्वारा संकल्प शपथ दिलाई गई। इस दौरान रोहिताश सैनी, जयराम यादव, रमेश, अनीता, सरिता, नरेश गुर्जर, राजेश शर्मा, प्रियंका, बनवारी लाल आदि स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।
द्वारिकपुरा सबसेन्टर पर रीना सीएचओ सरोज यादव द्वारा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। कस्बा स्थित राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय में भी पाठ्कों को तम्बाकू सेवन ना करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान आशुतोष भारद्वाज, एड. दिनेश अग्रवाल, सचिन गौड़, अशोक मीणा, सुन्दर सिंह, अंकित गुर्जर, अशोक कुमार हुड़ीवाल व मोहित सराधना आदि मौजूद रहे। वहीं विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों पर भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यहाँ के राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय में प्राचार्य डॉ. रेणु माथुर ने छात्रों व स्टॉफ को तम्बाकू सेवन से होने वाली हानियों की जानकारी देते हुए तम्बाकू का सेवन न करने की अपील की। साथ ही सभी को शपथ भी दिलवाई गई। महात्मा गांधी अध्ययन केन्द्र संयोजक डॉ. सुरेन्द्र सिंह यादव, वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. आर.पी.गुर्जर, डॉ. मधु नागर, डॉ.पी.सी.जाट सिंह, प्रो.देशराज यादव, डॉ.प्रीतम राज, सज्जन सिंह यादव, नरेन्द्र कुमार मीणा समेत अन्य मौजूद रहे।
इसी प्रकार श्रीमती पानादेवी मोरीजावाला राजकीय कन्या महाविधालय में प्राचार्य डॉ. अजीत कुमार शर्मा ने तम्बाकू निषेध की शपथ दिलवाई। शर्मा ने छात्राओं को नशे के विरूद्ध जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान तम्बाकू उपयोग के दुष्प्रभाव पर जागरूकता के लिए व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मुकेश कुमार सैनी ने तम्बाकू के दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। तम्बाकू उपयोग के दुष्प्रभाव पर जागरूकता के लिए पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद