मुण्डावर ( केडीसी) क्षेत्र के ग्राम शीलगांव कलां में लगातार चोरी की घटनाओं को लेकर आम जन मे आक्रोश है। चोर किसानों के कुऐं से पाईप, नोजल एवं विद्युत लीड तो चुरा ही रहे है साथ ही बीती रार चोरों ने विद्युत टंकीयो को भी निशाना बना लिया।
अज्ञात चोर देर रात मूर्ति पत्नी सुरजन, सुमेर सिंह पुत्र जुगलाराम, अमर सिंह पुत्र गोरी सहाय के खेतों मे लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर को चुरा ले गये।पीड़ित किसानों ने बताया क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियां पर पुलिस व प्रशासन मौन है।
एक पखवाडे मे आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों के बाद अभी तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। रात में पुलिस गश्त नहीं होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।