खबराना रमाकान्त शर्मा
बानसूर -थाना हरसोरा के निकटवर्ती गांव आलनपुर में बीती रात्रि को सुरेश गुर्जर पुत्र दयाराम गुर्जर के घर पर अज्ञात चोरों ने घर का पिछला जंगला उखाड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर एक लाख बीस हजार रूपये नकदी जो टैक्टर बेचा उसकी राशि व जेवरात के सभी आभूषण जो लगभग 3 लाख 75 हजार के सोने के घूमर, पंजाबी बाला, सोने की बाली, मंगलसूत्र , ओम, अंगूठी, चांदी की पाजेब व कपड़े, जूते व बच्चों की किताब तक भी ले गए । ग्रमीणो ने हरसौरा पुलिस थाने को सूचना दी । थाना हरसौरा प्रभारी ताराचंद शर्मा मौके पर जाब्ते सहित पहुँच कर धटना स्थल का मौका मायना कर जाँच शुरू की । आलनपुर तिराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिसकर्मियों ने खंगाला । मामले की गहनता से जाँच में पुलिस जुट गई है ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद