मुंडावर ( संदीप यादव ) राजकीय माध्यमिक विद्यालय जागीवाड़ा में कक्षा 9 व10 की छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरित की गई। साईकिल वितरण समारोह आयोजित कर छात्राओं को वितरित की साईकल। इस अवसर पर उपसरपंच ईश्वर सिंह, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष लीला राम, एसडीएमसी सदस्य सम्पत राम सेवानिवृत्त अध्यापक, विद्यालय के संस्था प्रधान रामानन्द चौधरी व विद्यालय के समस्त स्टाफ मीना कुमारी यादव, जगत सिंह यादव, विजय कुमार ,राजेन्द्र सिंह यादव,योगेश कुमार यादव, दीनदयाल वर्मा, बाबूलाल, सावित्री देवी यादव, रुकमणी सैनी, राजेश कुमार शर्मा एवं विद्यालय की छात्राऐं उपस्थित रही।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
मयंक भारद्वाज रहे कॉलेज टॉपर
लार्ड कृष्णा एकेडमी में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित
तीज महोत्सव मे बच्चों ने बनाई पतंगे…शाहजहांपुर के रिदम किड्स प्ले स्कूल मे आयोजित हुआ पतंग महोत्सव।