शाहजहांपुर (केडीसी) हाईवे संख्या 48 पर रमाडा होटल के ठीक सामने पूर्व यातायात मंत्री जगमाल यादव के पुत्र एवं मुण्डावर विधानसभा से कॉग्रेस के एलाईंज पर जनता दल की टिकट पर चुनाव लड चुके भारत यादव की फॉर्च्यून कार शोर्ट सर्किट के चलते जलकर राख हो गई ।
भारत यादव रेवाड़ी से किसी समारोह से जयपुर कॉग्रेस रैली मे शामिल होने जा रहे थे। ठीक दो बजकर आठ मिनट पर उन्हें गाडी मे वायर जलने की गंध आने पर वह चालक मुकेश पुत्र ताराचंद वर्मा निवासी अजमेर के साथ गाडी से उतर गये। उनके उतरते ही गाडी मे धमाके के साथ आग लग गई ।
हादसे की सूचना पर शाहजहांपुर थाना प्रभारी विक्रम चौधरी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे एवं नीमराना दमकल को सूचित किया। सूचना के आधे घण्टे बाद पहुंची दमकल के पहुंचने से पहले ही गाडी जलकर राख हो गई ।
इधर हादसे के बाद दिल्ली से जयपुर लाईन पर वाहनों का जमावडा होने पर पुलिस द्वारा हाईवे कट से वाहनों को डायवर्ट किया गया। इधर भारत यादव की कार मे लगी आग की सूचना पर बड़ी संख्या मे समर्थक मौके पर एकत्रित हो गये।
वही भारत यादव ने बताया की वो फॉर्च्यून कार को काफी सुरक्षित गाडी समझते थे। उनका विस्वास टूटा है। हादसे मे स्वयं एवं चालक के सुरक्षित निकलने को यादव ने प्रभु कृपा माना।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।