शाहजहांपुर – कस्बे के हाईवे स्थित जौनायचाखुर्द मोड पर अण्डर पास के सामने चाय बनाने वाले एक खोखे मे गैस लीक होने के चलते आग लग गई । जब तक कोई कुछ समझता खोखा पूरी तरह आग की चपेट मे आ गया। इधर घटना की सूचना पर शाहजहांपुर थाना प्रभारी विक्रम चौधरी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे एवं नीमराना दमकल को सुचित करते हुऐ कस्बेवासियों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया। थाना प्रभारी विक्रम चौधरी ने बताया की कस्बा निवासी रामपाल लखेरा पुत्र जगदीश लखेरा कस्बे के जौनायचाखुर्द मोड पर चाय बनाने का काम करता है।
शनिवार शाम करीब साढे छ बजे चाय बनाते समय एकाएक सिलेण्डर लीक होने से आग लग गई । जब तक कोई कुछ समझता आग ने पूरे खोखे को अपनी चपेट मे ले लिया। गनिमत ये रही की खोखे मे रखा गैस सिलेण्डर नहीं फटा, नहीं तो सघन आबादी के चलते बडा हादसा हो सकता था।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद