खबराना बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली निकटवर्ती ग्राम नारेहड़ा स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल का ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान संस्थापन रिपोर्ट लेखा शाखा एवं विद्यालय में संधारित समस्त पत्रावली का शनिवार को सीबीईओ महावीर प्रसाद बडगुर्जर द्वारा अवलोकन किया गया। इस दौरान सभी पत्रावली उत्कृष्ठ पाये जाने पर सीबीईइओ ने समस्त प्रभारियों की प्रशंसा की। विद्यालय प्रभारी लालचंद यादव के नेतृत्व में अमरसिंह, हनुमान प्रसाद, पवन कुमार आदि ने अपने अपने अधीनस्थ पत्रावली को पेश किया। सीबीईओ ने विद्यालय प्रभारी को विद्यालय में नामांकन जनआधार अपडेशन आदि कार्य अनवरत किये जाने की बात कही। साथ ही विद्यालय प्रांगण में अधिकाधिक वृक्षारोपण हेतु निर्देशित किया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद