शाहजहांपुर 3 जून- हाईवे संख्या 48 के सक्तपुरा मोड के पास जयपुर से गुरुग्राम जा रहे एक युवक की कार टायर फटने से अनियंत्रित हो गई एवं डिवाइडर पार कर दूसरी ओर खडे ट्रोले मे जा घुसी। हादसे मे कार सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। थाना प्रभारी विक्रम चौधरी ने बताया की गुरुग्राम निवासी लोकेश पुत्र फूलचंद चौधरी जयपुर से अपनी कार द्वारा गुरुग्राम जा रहा था। सक्तपुरा के पास टायर ब्लास्ट के साथ उसकी कार अनियंत्रित होकर हाईवे के दूसरी ओर कूद गई एवं आगे खडे ट्रोले मे जा घुसी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना जबरदस्त था की कार के परखच्चे उड गये एवं कार चालक लोकेश कार मे बूरी तरह फंस गया, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकलवाते हुऐ एम्बुलेंस की सहायता से बहरोड के एक निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की सहायता से हटवा कर हाईवे सुचारु करवाया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद