अलवर( दीक्षित कुमार ) कोतवाली थाना क्षेत्र अलकापुरी कार बाजार में करण मोटर्स पर सही होने आई एक इको कार के अंदर बैटरी में शार्ट सर्किट होने से कार में आग लग गई। कार में आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय दुकानदारों ने कार में आग लगने पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।
लेकिन कार में आग ज्यादा लगने पर काबू पाया नहीं जा सका। उसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली।
पुलिस की जाँच में कार में लगी आग के कारणों की जांच की तो सामने आया कि बैटरी में शार्ट सर्किट होने से आग लगी। जैसे ही कार में आग लगी अचानक कार में विस्फोट हुआ और कार में आग लगने पर स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
और लोग अपनी-अपनी दुकानों को छोड़कर दूर हट गए फिलहाल कार में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है कार मालिक अभिषेक चौहान ने बताया कि वह इको कार लेकर करण मोटर्स अलकापुरी पर सही कराने के लिए आया था।
गाड़ी का फिल्टर सही हो रहा था तभी अचानक कार की बैटरी में शॉर्ट सर्किट हो गया और भयंकर रूप से आग लग गई।
जिस पर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।