अलवर (दीक्षित कुमार ) कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने शनिवार सुबह मोतीडूंगरी स्थित कार्यालय पर जनसुनवाई कार्यक्रम रखा।
जिसमें मंत्री के सामने पट्टे, बिजली, पानी व पुलिस सम्बन्धि समस्याएं आई है। मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सूना और मौके पर ही अधिकारियों का समस्या समाधान के निर्देश दिये।
मंत्री ने बताया कि मै रोजाना सुबह जनसुनवाई करके ही बाहर निकलता हूॅ।
रोजमर्रा की जिन्दगी में कई समस्याएं जैसे बिजली, पानी, पट्टे, पुलिस सम्बन्धि समस्याएं आई हैं। जिनाक मौके पर ही निराकरण के निर्देश दिये गये हैं।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।