कोटपूतली ( बिल्लूराम सॆनी ) दुनिया भर में अपना कहर बरसा रही कोरोना महामारी का खतरा कोटपूतली में लगातार बढ़ रहा है। क्षेत्र में बुधवार को 5 नये पॉजीटीव मरीज सामने आये है। इससे पूर्व मंगलवार को 3 व रविवार को 1 मरीज कोरोना पॉजीटीव पाया गया था। इस प्रकार विगत चार दिनों में कुल 9 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटीव पाई गई है। राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. अश्वनी गोयल के अनुसार बुधवार को कस्बे के श्याम मंदिर के पास निवासी एक 40 वर्षिय व्यक्ति, ग्राम टापरी निवासी एक 31 वर्षिय युवक, कस्बे के वार्ड नं. 21 निवासी एक 40 वर्षिय महिला, ग्राम कुजोता निवासी एक 29 वर्षिय युवक व अल्ट्राटेक कॉलोनी मोहनपुरा निवासी एक 23 वर्षिय युवक की जाँच रिपोर्ट पॉजीटीव पाई गई है। उक्त पाँचों मरीज कोरोना के किस वायरस से संक्रमित है इसके लिए सैम्पल जयपुर भेजे गये है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित