बहरोड़ (केडीसी) जैसलमेर से दिल्ली राजघाट पर तिरंगा फहराने के लिए राजस्थान फ्रंटियर की साइकिल रैली आज बहरोड़ पहुंची जहां पर यामाहा शोरूम पर नगर पालिका चेयरमैन सीताराम यादव के द्वारा भव्य स्वागत किया गया
इस दौरान डिप्टी कमांडेंट सलील शेखर झा ने बताया कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष पर राजघाट पर तिरंगा फहराने के लिए हमारी रैली राजस्थान से बीएसएफ के 16 जवानों के द्वारा रवाना हुए हैं
जिनका मुख्य उद्देश आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव को लेकर यह रैली का आयोजन किया गया इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन सीताराम यादव, वाइस चेयरमैन विक्रम सिंह यादव, समय सिंह यादव सहित बड़ी संख्या मे कस्बेवासी उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।