बहरोड़ (केडीसी) लायंस क्लब बहरोड एवं माधव हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल स्टेडियम के सामने, बहरोड में प्रान्त द्वारा प्रस्तावित बी पी एवं शुगर जांच कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 193 लोगों का बी पी एवं शुगर की जांच की गई। जिनकी शुगर एवं बीपी अधिक थी उन्हें डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में लायन उमेश शर्मा, लायन महेश जैन, लायन प्रोमिला जैन, लायन मनोज शर्मा, लायन कमल शर्मा, लायन दीवान सिंह, लायन सत्यनारायण अग्रवाल, लायन डॉ रतन लाल यादव, लायन मुकेश मोदी, लायन विशाल अग्रवाल, अध्यक्ष लायन राजकुमार जिंदल, सचिव लायन बृजराज सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष लायन अनिल जांगिड़, लायन मुकेश यादव, लायन महेन्द्र शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य सहयोग संयोजक लायन डॉ जे आर राव लायन हंसराज यादव, नर्सिंग अधीक्षक अमित यादव, संजय कुमार एवं डॉ हरीश वर्मा का रहा।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित