ख़बराना। संदीप यादव
बीजवाड चौहान मे प्रस्तावित कृषि महाविद्यालय के लिये ग्रामीणों ने शुक्रवार को बीजवाड चौहान एवं हुलमाणा की 134 बीघा 18 बिस्वा जमीन ( 6 कमरे, 2 बडे हॉल सहित विभिन्न प्रयोगशाला के लिये) के कागजात मय ग्राम पंचायत प्रस्ताव नकल व अनाप्ति प्रमाणपत्र के साथ मुण्डावर तहसीलदार रोहिताश पारीक, कानूनगो व पटवारी को सौपे।
ग्रामीणों ने तहसीलदार पारीक को महाविद्यालय निर्माण के दौरान पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया । ज्ञात रहे राज्य सरकार द्वारा हाल ही मे बीजवाड चौहान के लिये प्रस्तावित कृषि महाविद्यालय जगह अभाव के चलते चूडला के लिये स्थानांतरित किया जा रहा था।
मामले की जानकारी के बाद हुलमाणाखुर्द के ग्रामीणों ने 90 बीघा भूमि कृषि महाविद्यालय के लिये दान दी वही कम पडने वाली भूमि बीजवाड ग्राम पंचायत द्वारा प्रदत की गई ।
इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय संघर्ष समिति के सुरेश यादव, बीजवाड सरपंच श्रीचंद सैनी, हुलमाणा सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट नरेन्द्र धनवाल, पूर्व सरपंच महावीर गादूवास, डॉ.विनोद पाहवा, हरिकृष्ण यादव, सोनु जाट, अरुण सैनी, प्रशांत शर्मा, मोनु यादव, रोहित शर्मा, प्रदीप, सोनु सैनी सहित बीजवाड, हुलमाणाखुर्द के ग्रामीण उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद