ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
कल देर शाम स्वायत शासन विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए कोटपुतली नगरपालिका को नगरपालिका से नगरपरिषद में क्रमोन्नत किया गया।आज नगरपालिका चेयरमैन पुष्पा सैनी द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया था लेकिन सुबह नगरपालिका पार्षद लक्ष्मीनारायण मन्दिर में एकत्रित हो कर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
इसके साथ ही पार्षदों ने चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्गो से होते हुए एसडीएम ऑफिस तक पैदल मार्च निकाली। पार्षदों ने अपनी मांगों को रखतें हुए एसडीएम ऋषभ मंडल को ज्ञापन सौपा।
इस दौरान प्रमोद सैनी,प्रकाश सैनी,महेंदी सैनी,राजेन्द्र मीणा,रामकरण सूद,अनिल शरण,मनोज गौड़,मुखिया पायला,प्रदीप सैनी,राकेश सैनी,कपिल चौहान,ममता,सुषमा,रिंकू,मनिषा,प्रेम देवी समेत 40 में से 30 पार्षद मौजूद रहे।
वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद् के सभागार में साधारण सभा की बैठक विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य और सभापति पुष्पा सैनी अध्यक्षता में आयोजित की गई।
राज्यमंत्री यादव ने सभी को सम्बोधित करते हुए नगरपरिषद की भावी रूपरेखा बनाने और कार्यो को क्रियान्वित करने की बात कहीं। बैठक में नगरपरिषद् के लिए प्रस्तावित सीवरेज कार्य, नवीन मास्टर प्लान व जोनल डेवलपमेन्ट प्लान, पीटीआईएमएस / यू डी टैक्स कलैक्शन सिस्टम, रैवेन्यू शेयरिंग मॉडल, घर-घर कचरा संग्रहण कार्य, वर्ष 2022-23 के सफाई टेंडर आदि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।
इसके अलावा नगरपरिषद् क्षेत्र में नल- बिजली कनैक्शन की एनओसी तथा विभिन्न प्रकार की केबल लाईनों, पानी की लाईनों आदि के लिए रोड कटिंग चार्ज हेतु नगर निगम जयपुर में निर्धारित दरों के समान दरों के निर्धारण पर सहमति व्यक्त की गई ।
साथ ही सैप्टिक टैंक खाली करने के लिए 1100 /- प्रति चक्कर के हिसाब से निर्धारित किये गये।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद