कोटपूतली। ख़बराना डेस्क – बुधवार को सैनी सभा भवन नंबर 1 में सैनी सभा संस्था की कार्यकारिणी द्वारा महात्मा फुले बिग्रेड जयपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष पद पर बिल्लुरामसैनी को मनोनीत होने पर सैनी सभा कार्यकारिणी द्वारा साफा- माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया।
वहीं अध्यक्ष बिल्लूराम सैनी ने महात्मा फुले बिग्रेड द्वारा जिम्मेदारी दिये जाने को लेकर उस पर खरे उतरकर समाज के उत्थान एवं विकास पर जोर देने की बात कही।
इस दौरान सैनी सभा अध्यक्ष राकेश सैनी, उपाध्यक्ष रोहतास सैनी, सचिव एडवोकेट योगेश सैनी, कोषाध्यक्ष राम सिंह सैनी, संरक्षक ओम प्रकाश सैनी, एडवोकेट पवन सैनी,तहसील प्रकाश तोदवाल, एडवोकेट विजय सैनी, राजेश सैनी, मथुरा प्रसाद सैनी पूर्व सरपंच, अजय सैनी,महावीर सांखला, राधेश्याम सैनी, राहुल सैनी, आदि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।