कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) हर साल की भांति युवक सेवा समिति कोटपूतली का शिष्टमंडल बिलाली माता के मेले में सेवाएं देने के लिए बुधवार को रवाना हुआ। जिसमें श्याम हॉस्पिटल कोटपूतली के द्वारा मेडिकल सेवाएं देने के लिए स्टाफ रवाना हुआ।
शिष्टमंडल को अतिथियो द्वारा सैनी सभा उपाध्यक्ष रोहिताश सैनी ,सूर्यकांत बिदाणी(मनी), सचिव एडवोकेट योगेश सैनी,महात्मा फुले बिग्रेड के जिला अध्यक्ष बिल्लुराम सैनी,सब्जी मंडी के अध्यक्ष रमेश भगतजी,के नेतृत्व में रवाना हुई !
जिसमें अध्यक्ष रामकुमार सैनी, सचिव सुरेंद्र पालीवाल, संरक्षक विरदी चंद सैनी, रोहतास सैनी, सुरेश शंघाई, उमेश सैनी, लालचंद सैनी, बहादुर सैनी,पहलाद सैनी, प्रमोद सैनी, मथुरा प्रसाद मीणा, उमराव हवलदार, मदन गोयल, संजीव अग्रवाल, लालचंद आर्य,रामौतार गुप्ता, राकेश सैनी, महेश सैनी पत्रकार, आदि मेले में जल सेवाएं खोया पाया सेवाएं किसी भी पार्टी की कोई परेशानी हो तो उसका सहयोग करना आदि के लिए रवाना हुए।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद