बहरोड़ (केडीसी) बिजली विभाग के जीएसएस ग्रेड से वीसीडी के तांबा पार्टस को चोरी करने के प्रयास में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार है। भिवाड़ी जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशन में जिले में हो रही चोरी व अन्य संपत्ति संबंधी अपराधों के खुलासे एवं अपराधियों की धरपकड़ के क्रम में 23 सितंबर को बिजली विभाग के जीएसएस ग्रेड से वीसीबी के तांबा पार्टस को चोरी करने के प्रयास में दर्ज प्रकरण का अनुसंधान सहायक उप निरीक्षक धर्मपाल के द्वारा किया जा रहा है। उक्त प्रकरण एवं अन्य चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए बहरोड़ थाना अधिकारी प्रेम प्रकाश द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसके उपरांत चोरी करने वाले मुख्य आरोपी मोहम्मद बादशाह वह मोहम्मद रुबेल निवासी कली का भट्टा दिल्ली रोड जयपुर थाना गलता गेट जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनसे अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार मामले को लेकर परिवादी प्रभु दयाल अधिशासी अभियंता जेवीवीएनएल जयपुर डिस्कॉम ने थाने में रिपोर्ट पेश की थी कि 23 सितंबर की रात्रि को दो व्यक्तियों द्वारा बिजली विभाग के जीएसएस ग्रेड से वीसीबी के तांबा पार्ट को चोरी करने का प्रयास करने पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने पर रात्रि डीओ राकेश कुमार उप निरीक्षक ने मयं जाब्ता पहुंचकर आरोपी मोहम्मद बादशाह व मोहम्मद रुबेल को अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया गया।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।