कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) विगत 28 मार्च को धौलपुर जिले के बाड़ी में विधुत विभाग एईएन हर्षाधिपति व जेईएन पर कथित रूप से बाड़ी विधायक गिरिराज सिंह व उनके समर्थकों द्वारा किये गये जानलेवा हमले में हाथ, पैर तोड़ देने की घटना से प्रदेश भर के विधुतकर्मियों में आक्रोश का माहौल है। घटनाक्रम को लेकर राजस्थान विधुत कर्मचारी, अभियंता व अधिकारी संघर्ष समिति बिजली विभाग शाखा कोटपूतली, नारेहड़ा व पावटा के तत्वाधान में एक्सईएन जे.पी. बैरवा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एडीएम जगदीश आर्य को ज्ञापन सौंपकर प्राणघातक हमले के अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की माँग की। ज्ञापन में एक्सईएन बैरवा समेत एईएन नारेहड़ा उधम सिंह यादव, एईएन कोटपूतली सीताराम जांगिड़, एईएन पावटा कपिल शर्मा व एईएन अमित ढ़ाका ने बताया कि विधुतकर्मियों पर किया गया बर्बर हमला बड़े ही खेद का विषय है। तीन दिन का समय बीत जाने के बावजुद भी दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। अत: जल्द से जल्द समस्त दोषियों को गिरफ्तार किया जायें।
शुक्रवार को विधुतकर्मी करेगें कार्य का बहिष्कार :- घटनाक्रम में नारेहड़ा, कोटपूतली व पावटा एईएन कार्यालय के अधीनस्थ आने वाले क्षेत्र में शुक्रवार 01 अप्रैल को विधुत अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कार्य का बहिष्कार किया जायेगा। इस दौरान विधुत सप्लाई में फॉल्ट होने पर उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद